¡Sorpréndeme!

हाथठेला पर बिठाकर 13 किमी दूर अस्पताल लेकर आया बेटा

2019-09-14 121 Dailymotion

बड़वानी. शहर में शनिवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई सोच में पड़ गया। यहां एक बेटा अपनी मां को ड्रेसिंग करवाने के लिए 13 किलोमीटर दूर गांव से शहर लेकर पहुंचा। जहां पट्‌टी करवाने के बाद फिर से वह ठेले पर बिठाकर मां को लेकर गांव के लिए लौट गया।