¡Sorpréndeme!

त्योहारों पर रेलवे का तोहफा, पहले से काफी ज्यादा सस्ते में करें इस ट्रेन में सफर

2019-09-14 2,852 Dailymotion

त्योहारों पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. त्योहारों में अब आप काफी सस्ते में हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा कर सकते हैं. रेलवे ने अपनी प्रीमियम हमसफर रेल गाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर योजना को हटा दिया है. साथ ही इन रेल गाड़ियों में शयन यान श्रेणी के कोच लगाने का भी निर्णय किया है. हमसफर ट्रेनों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है.