भोपाल. राजधानी में छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर हुए हादसे का शिकार हुए 11 में से 8 मृतकों के शवों का सुभाषनगर शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब मोहल्ले से एक साथ आठ अर्थियां उठीं तो पड़ोसी, रिश्तेदार, परिजन सबकी आंखें नम थीं। लोग यही कहते रहे, भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए।