¡Sorpréndeme!

VIDEO: करंट लगा तो घरवालों ने शख्स को रेत में गाड़ दिया, 5 घंटे बाद हुआ ऐसा

2019-09-13 5,307 Dailymotion

electrocuted man died after buried in sand

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में देसी इलाज ने एक बार फिर एक शख्स की जान ले ली। दरअसल, हाईटेंशन लाइन के करंट से एक शख्स बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाने के बजाए परिजनों ने उसे पांच घंटे तक बालू में गाड़ दिया। शख्स की मौत हो गई।


ये भी पढ़ें: CBI ने जीएसटी के ऑडिट सुपरिन्टेन्डेन्ट को 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा