Violence between two parties in Bulandshahr while playing PUBG game
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पबजी खेलने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में आमने सामने आ गए। इस दौरान पुलिस चौकी के सामने जमकर पथराव और फायरिंग हुई। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दादरी गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है, साथ ही ड्यूटी पर तैनात चौकी के सिपाहियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं।