¡Sorpréndeme!

इमरान का कबूलनामा- हमने मुजाहिदीनों को तैयार किया

2019-09-13 1,633 Dailymotion

जिहाद और आतंकियों पर इमरान खान का कबूलनामा। पाक पीएम बोले- वो अफगान जंग अमेरिका के साथ देने के खिलाफ थे। 80 के दशक में हमने सोवियन यूनियन के खिलाफ मुजाहिद तैयार किए। उन मुजाहिदीनों को जिहाद के लिए तैयार किया गया। इस फंड अमेरिका और सीईए देती थी। लेकिन 9/11 के अमेरिका ने इन्हीं मुजाहिदाें के खिलाफ जंग छेड़ी। पाक ने भी अमेरिका का साथ दिया और ये मुजाहिद हमारे खिलाफ हो गए