¡Sorpréndeme!

Gear up: ऑफर्स के सहारे गुलजार होगी ऑटो इंडस्ट्री

2019-09-12 2 Dailymotion

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चल रही सुस्ती के इस दौर में ऑटो निर्माता कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स निकाल रही हैं। महिंद्रा अपनी एल्टुरस जी4 पर 30000 किलोमीटर पर 57 फीसदी का बायबैक ऑफर दे रही है वहीं एमजी मोटर्स अपनी इकलौती कार हेक्टर पर 5 साल के बाद बेचने पर 60 फीसद बायबैक दे रही है। अगर बात करें हौंडा सीआरवी डीजल की तो इस पर कंपनी 52 फीसद का बायबैक दे रही है। इस वीडियो में दे‌खिए कौन सी कंपनी किस तरह का बायबैक ऑफर त्यौहारों से ठीक पहले लेकर आई है।