¡Sorpréndeme!

देखें वीडियो, दिल्ली से रामपुर जा रहे ट्रक में ड्राइवर को आई झपकी, मुरादाबाद में नदी के पुल से गिरा

2019-09-12 3,325 Dailymotion

watch video: truck fallen in river from moradabad highway bridge

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जनपद के मूड़ापाण्डे थाना क्षेत्र रामपुर हाईवे पर स्थित पुल से एक ट्रक नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पता चलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा रझेड़ा नदी पुल पर हुआ, जब ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई थीं। ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज से रजेड़ा नदी में लुढ़क गया। नीचे गिरकर वह क्षतिग्रस्त हो गया। संवाददाता ने बताया कि ट्रक में गत्ता भरा हुआ था। वह दिल्ली से रामपुर जा रहा था। रामपुर हाईवे के दलपतपुर स्थित रजेड़ा नदी के पुल पर ड्राइवर को झपकी आई थी।