¡Sorpréndeme!

Rajasthan Accident : रामदेवरा-फलोदी एनएच-11 पर भयंकर हादसा, छह लोगों की मौत

2019-09-12 43 Dailymotion

rajasthan/six-killed-in-road-accident-on-ramdevra-phalodi-nh-11-jaisalmer

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में रामदेवरा-फलोदी नेशनल हाईवे 11 पर बुधवार को बस व कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से जैसलमेर के पोकरण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले में रामदेवरा-फलोदी एनएच 11 पर राजस्थान लोक परिवहन की बस व सफारी कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 3 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पोकरण लाया गया, जिनमें से 2 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। शेष घायल उपचाराधीन हैं। मृतकों में 3 महिला, एक बच्चा तथा 2 पुरुष बताए जा रहे हैं। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।