¡Sorpréndeme!

'दबंग 3' से सलमान का फर्स्ट लुक

2019-09-11 2,471 Dailymotion

सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का फर्स्ट लुक बुधवार को रिलीज हुआ। सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "आ रहे हैं चुलबुल रॉबिनहुड पांडे ठीक 100 दिन बाद। स्वागत तो करो हमारा।" मोशन पोस्टर में भी सलमान यही डायलॉग (स्वागत तो करो हमारा) बोलते नजर आ रहे हैं। सलमान ने ट्विटर पर यह भी बताया है कि 20 दिसंबर को यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज होगी।