¡Sorpréndeme!

गलती से अकाउंट में 86 लाख तो कपल ने खरीद ली कारें

2019-09-10 519 Dailymotion

अमेरिका के मोंटूर्सविले में रहने वाले रॉबर्ट और टिफनी विलियम्स के खाते में बैंक कर्मचारियों की गलती से 86.29 लाख (120000 डॉलर) रुपए ट्रांसफर हो गए। कपल ने इस रकम में से 76.90 लाख (107,000 डॉलर) रुपए खर्च कर दिए। लिकमिंग मजिस्ट्रेट जिला कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत के मुताबिक, अब दोनों रकम के चोरी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।