¡Sorpréndeme!

VIDEO: वाराणसी में 3 साल की बच्ची को गर्म चिमटे से दाग दिया, वार्डन बर्खास्त

2019-09-10 1 Dailymotion

Watch video: three years girl burnt by warden in varansi

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में स्थित काशी अनाथालय में एक बच्ची को गर्म चिमटे से दाग दिया गया। इस घटना की चर्चा होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी और पुलिस जांच करने अनाथालय पहुंची। जिसके बाद अनाथालय की वार्डन माधुरी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उसे सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची को जलाने की घटना रविवार की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी के अनुसार, काशी अनाथालय के अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर माधुरी सिंह के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। माधुरी पर आरोप हैं कि चेतगंज थाना क्षेत्र के काशी अनाथालय में खाना मांगने पर उसने 3 साल की बच्ची को गर्म चिमटे से दाग दिया।