¡Sorpréndeme!

हापुड़: दहेज में कार और जमीन के लिए दो सगी बहनों को दिया तीन तलाक

2019-09-10 267 Dailymotion

brothers gives triple talaq to wife for dowry in hapur


हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने दहेज के लालच में अपनी पत्नियों को तीन तालाक दे दिया। दो सगी बहनों का निकाह मेरठ के रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ हुआ था। बहनों का आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी होने के कारण उनके पतियों ने तीन तलाक दे दिया।