video-minor-girl-kidnapped-by-man-in-hapur-and-left-after-five-years-of-marry
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक नाबालिग किशोरी को एक युवक 2014 में बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। जब वह बालिग हुई तो उसका मजहब चेंज कराकर उससे निकाह किया। बाद में उसे ट्रिपल तलाक देकर छोड़ दिया। फिर वह लड़की इधर—उधर भटकती रही। वह मुस्लिम पति से हुई संतान के साथ अपनी मां के पास लौटी। रेलवे स्टेशन पर ही रातें बिताने लगी। किसी तरह उसकी आपबीती मीडियाकर्मियों तक पहुंची। उसने अनुरोध कर खुद को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। वहीं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय राय ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस से शिकायत की गई है। पीड़िता की मदद की हर—संभव जाएगी।