¡Sorpréndeme!

अमृतसर में यूथ गेम्स एड स्पोर्टस एसोसिएशन इंडिया की तरफ से तीसरा राष्ट्रीय युवा खेलो का आयोजन

2019-09-07 1 Dailymotion

आज कल युवा वर्ग यहा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है वही कुछ खेल प्रेमी युवा वर्ग को खेलो प्रति जागरूक करने के लिए खेल टूर्नामेंट करवा रहे है,ऐसे ही युवा वर्ग को खेलो प्रति उत्साहित करने के लिए अमृतसर में यूथ गेम्स एड स्पोर्टस एसोसिएशन इंडिया की तरफ से तीसरा राष्ट्रीय युवा खेलो का आयोजन किया गया।वही इस खेल टूर्नामेंट में देश के अलग अलग राज्यो से आये हुए बच्चे भाग लेंगे।
दो दिन चलने वाले इस राष्ट्रीय खेलो का शुभारंभ एसपी ट्रैफिक दिलबाग सिंह दुवारा खिलाड़ियों से मुलाकात करके किया गया।वही उन्हनो सबोधन करते हुए कहा कि सेहतमंद देश और समाज के लिए ऐसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन समय की मांग है।युवा वर्ग को नशे त्याग कर खेलो में बढ़चढ़ कर हिसा लेना चाहिए।वही उन्हनो खिलाड़ियों को ट्रैफिक नियमो के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि हमे ट्रैफिक नियमो की पालना कर के प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए।