¡Sorpréndeme!

Delhi के BR Ambedkar Hospital में PREGNANT महिला के पति को Security guards ने पीटा,Watch Video

2019-09-07 65 Dailymotion

Man was beaten in BR Ambedkar Hospital by security Guards in Delhi.

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ गाली गलौच और बदसलूकी का मामला सामने आया है...इतना ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला के पति की पिटाई भी की गई है..पिटाई का ये वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...बता दें कि ये वीडियो रोहिणी स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अस्पताल का है..जहां सिक्योरिटी गार्ड्स एक व्यक्ति की जबरदस्त पिटाई कर रहे हैं.

#Delhi #BRAmbedkarHospital #DelhiCrime