¡Sorpréndeme!

मेरठ: ट्रैफिक नियम तोड़ना पुलिसवालों को पड़ा भारी, इंस्पेक्टर समेत 52 पुलिसकर्मियों के कटे चालान

2019-09-07 1,500 Dailymotion

motor vehicles act 2019 52 police men fined for traffic rule violation


मेरठ। नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद जहां आम लोगों का भारी-भरकम चालान काटा जा रहा है, वहीं पुलिसकर्मी अब साथी पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 52 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया है। वहीं, एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि चेकिंग के लिए पुलिस की 32 टीमों का लगाया गया है। ये टीमें शहर में 78 प्वाइंटों पर चेकिंग करेगी।