¡Sorpréndeme!

पत्नी को प्रिसिंपल बनवाने के लिए पहाड़ पर चढ़ा पति, 'प्रमोशन करो नहीं तो कूद कर जान दे दूंगा'

2019-09-06 382 Dailymotion

husband climbs mountain and threaten to commit suicide,if his wife not promote as school principal in mahoba


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक हैरान करने का वाकया सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल की प्रिसिंपल की पोस्ट को लेकर दो महिला टीचरों में विवाद हो गया। इसके बाद इनमें से एक महिला का पति भी इस विवाद में कूद गया। अपनी बीवी की प्रिसिंपल बनाने के लिए वो पहाड़ पर चढ़ गया और उसकी बात ना मानने पर सुसाइड की धमकी देने लगा। उसके इस कदम से पुलिस और प्रशासन की सांसे फूल गई।