¡Sorpréndeme!

टॉयलेट में सो रहा था भालू, महिलाओं की निकली चीखें

2019-09-05 1,012 Dailymotion



अमेरिका में मोंटाना के एक होटल में अजीब घटना घटी। यहां लेडीज टॉयलेट में एक भालू सोता हुआ मिला। जब लड़कियां वॉशरूम में पहुंची तो उनकी चीखें निकल गईं। नेशनल फॉरेस्ट के पास बने इस होटल में पहली बार ऐसी घटना घटी। अफसरों ने बताया कि भालू टॉयलेट में फंस गया और सो गया होगा। बाद में भालू को बेहोश कर सही सलमात रेस्क्यू किया गया।