¡Sorpréndeme!

गुना में एक युवक नदी में बहा

2019-09-04 465 Dailymotion

भोपाल. राज्य में बुधवार को सुबह से बादल छाए हुए थे, जो दोपहर बाद बरसने लगे। राजधानी भोपाल में 2 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई, जिससे शहर तरबतर हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों में थोड़ी देर के लिए अंधेरा छा गया। बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। इधर, गुना के रुठियाई में चौपेट नदी के रपटे को पार करते समय युवक पानी में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई।