¡Sorpréndeme!

विगो एप के जरिए युवक ने प्रेमी बनकर लड़की के साथ बनाए शारीरिक संबंध

2019-09-04 1,805 Dailymotion

girl Loved through Vigo app, now lover has cheated


आगरा। विगो एप के जरिए प्यार करने वाली एक युवती को अंत में धोखा मिला। आरोपी प्रेमी शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी उसे कानपुर से आगरा जाते समय टूंडला रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी प्रेमी नकदी, आभूषण भी अपने साथ ले गया। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।