delhi-woman-and-her-daughter-thrashes-chain-snatcher-in-nangloi-cctv-video-goes-viral
नई दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई में बहादुर मां-बेटी का एक वीडियो सामने आया है। इन्होंने स्नैचिंग की कोशिश कर रहे एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। चोरों ने लाख कोशिश की लेकिन उनकी पकड़ से खुद को आजाद नहीं कर पाए। दोनों की बहादुरी से चेन स्नैचर पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना बीते 30 अगस्त की है। चेन स्नैचिंग की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि मां-बेटी एक रिक्शा से उतर रही हैं। दोनों जैसे ही रिक्शा से उतरती हैं, दो बाइक सवार वहां पहुंच जाते हैं। बाइक पर पीछे बैठा शख्स एक झटके में महिला के गले से चेन छीन लेता है।