watch-video-ticket-counter-female-clerk-suspended-due-busy-on-mobile
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जंक्शन स्थित जनरल टिकट काउंटर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला क्लर्क मोबाइल चलाने में व्यस्त रही। उसे यात्रियों की परवाह ही नहीं थी। एक यात्री ने उससे टिकट देने के लिए कहा तो वह बोली कि एटीवीएम से ले लो! उसके बाद फिर मोबाइल में मशगूल हो गई। यह देख एक यात्री ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तब उस क्लर्क ने यात्री को वीडियो रिकॉर्डिंग करने से मना किया। यात्री को धमकाते हुए कहने लगी कि जीआरपी से पकड़वा दूंगी।