¡Sorpréndeme!

इमरान ने कहा- हम पहले परमाणु हमला नहीं करेंगे

2019-09-03 1,767 Dailymotion

इमरान ने पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल न करने पर बयान दिया। उन्होंने कहा-जो भी तनाव हो, लेकिन हम इसकी पहल नहीं करेंगे। सिख कम्युनिटी के प्रोग्राम में इमरान बोले-जंग से मसले हल नहीं होते। जो भी जंग से मसले हल करता है, उसमें अक्ल ही नहीं है। दुनिया में जितनी जंग हुईं, उसमें कोई भी नहीं जीता