¡Sorpréndeme!

फर्जी IPS बन लड़कियों को फांसता था ये रिक्शेवाला, उल्टा पड़ गया दांव

2019-09-03 1 Dailymotion

A person used to chat with girls bthrough fake facebook id of ips officer



बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लालच ने तीन अलग-अलग लोगों को एक ही मामले में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दरअसल, रिक्शा चालक जावेद ने फेसबुक पर आईपीएस की फोटो लगा कर फर्जी आईडी बनाई। आईडी से उसने कई लड़कियों से चैटिंग शुरू कर दी। फर्जी चैटिंग के आधार पर एक लड़की ने अब असली आईपीएस अफसर का जीना हराम कर दिया। इसके अलावा आईपीएस के पिता को धमकाने और अवैध वसूली की कोशिश भी शुरू कर दी।