¡Sorpréndeme!

जेल में बंद कैदी ने बर्थडे पार्टी मनाई

2019-09-03 111 Dailymotion

छपरा. मंडल कारा में जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को दूसरी बार औचक छापेमारी की गयी। इस वजह से बंदियों में खलबली मच गयी। इसके पहले रविवार को दोपहर के समय पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी थी, लेकिन सोमवार को दूसरी बार डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में फिर छापेमारी की गई। छापेमारी को लेकर जेल प्रशासन व बंदियों में खलबली मची रही। छापेमारी के बाद डीएम ने कहा कि जेल के अंदर बंदियों के द्वारा मोबाइल का प्रयोग किए जाने की सूचनाएं मिलते रहती है, जिसको लेकर जांच की गई।