यूटिलिटी डेस्क. आधार कार्ड बनवाना या उसे अपडेट कराना अब औश्र भी आसान हो गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारत के सात शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं। ये सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र की ही तरह काम करेंगे। जहां एक आवेदक विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। ये आधार सेवा केंद्र दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ में कार्य कर रहे हैं। वहीं साल के अंत तक 53 शहरों में 114 केंद्र खोलने की योजना है।