¡Sorpréndeme!

गुजरात: पत्नी को कमरे में बंद कर पुलिस कांस्टेबल ने की अपने 3 बच्चों की निर्मम हत्या

2019-09-02 2,087 Dailymotion

ahmedabad/police-constable-killed-his-three-children


भावनगर। गुजरात के भावनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर तीन बच्चों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। उसने इस वारदात की जानकारी खुद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कॉन्स्टेबल सुखदेव को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सुखदेव सियाल की शादी जिज्ञा से 10 साल पहले हुई थी। सुखदेव सियाल का उसकी पत्नी जिज्ञा के साथ आये दिन झगड़ा होता रहता था। रविवार को सुखदेव पत्नी और बालकों के साथ बारिश में नहा रहा था। बारिश में नहाने के बाद सुखदेव का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। इस घटना में तैश में आये पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी को कमरे में बंदकर छुरी से अपने बड़े पुत्र खुशाल (7), उधव (5) और मनोनीत गला रेत कर हत्या कर दी।