¡Sorpréndeme!

टूटे पैर की एक्टिंग कर थाइलैंड में छा ये डॉगी

2019-08-31 711 Dailymotion

आपको इस डॉगी की हालत पर काफी दया आ रही होगी। लेकिन जैसा ये दिखता है वैसा है नहीं। ये डॉगी सिर्फ राहगीरों का ध्यान खींचने के लिए टूटे पैर की एक्टिंग करता है। स्थानीय लोग इस डॉगी को गेई कहकर बुलाते हैं। दरअसल, गेई इस एक्टिंग से अपना पेट भरता है। लेकिन अब स्थानीय लोग उसकी एक्टिंग के बारे में जानते हैं। लेकिन बाहर से कोई शख्स आता है तो उसके झांसे में फंस जाता है।