¡Sorpréndeme!

लूना जैसी दिखती है ई-बाइक, 200 किलो भार लेकर चल सकती है

2019-08-29 273 Dailymotion

ऑटो डेस्क. अमेरिकी कंपनी राड पावर बाइक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक राडरनर पेश की है। यह कुल 420 पाउंड यानी लगभग 200 किलो का वजन लेकर चल सकती है। बाइक के पीछे के और कार्गो रेक लगी है जिसे पैसेंजर्स सीट में कस्टमाइज किया जा सकता है। इसे टू-सीटर मोपेड और इलेक्ट्रिक बाइक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 93 हजार रुपए तक है।