¡Sorpréndeme!

भीड़ की वजह से स्टोर बंद कर पुलिस बुलानी पड़ी

2019-08-29 829 Dailymotion

शंघाई. अमेरिकी रिटेल कंपनी कॉस्तको ने चीन में अपना पहला स्टोर मंगलवार को खोला। कई वस्तुओं पर 60% तक डिस्काउंट मिलने की वजह से स्टोर खुलने से कई घंटे पहले ही ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई। लोग इतने उतावले दिखे कि शटर भी पूरा नहीं खुलने दिया और जमीन पर लेटकर स्टोर में दाखिल होने लगे। स्टोर के अंदर और बाहर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दोपहर तक स्टोर बंद करना पड़ गया। हालात संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।