प्रयागराज. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। करीब 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्रों ने पुलिस पर क्रूरता व बर्बरता बरतने का आरोप लगाया है।