¡Sorpréndeme!

उदयपुर सीवरेज हादसा : करंट से 4 मजदूरों की मौत, ऐसे बच सकी पांचवें की जान, देखें वीडियो

2019-08-28 578 Dailymotion

four-laborer-died-due-in-sevrage-line-udaipur-rajasthan


उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा सीवरेज लाइन ने बुधवार सुबह चार मजदूरों की जान ले ली। हादसा शहर के हिरणमगरी थाना इलाके के मनवाखेड़ा स्कूल के बाहर हुआ है।

शुरुआती जांच के आधार पर सीवरेज लाइन करंट दौड़ने की वजह से मजूदरों की मौत होना माना जा रहा है, मगर पुख्ता वजह ​मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला। इस दौरान लगातार बारिश के चलते बचाव कार्य में भी देरी हुई।