नसवाड़ी वाघोड़िया. नसवाड़ी गढबोरियाद और वाघोड़िया के व्यारा के पास कोजवे पर 2 कार बह गई। इस घटना में चार लोगों को बचाया गया। एक व्यक्ति अभी तक लापता है। गढबाेरियाद से काधा को जोड़ने वाले मुख्य कोजवे पर पानी का बहाव तेज था। इस दौरान डभोई के दीपक भाई पटेल ने रास्ता पार करना चाहा, इससे कार तेज बहाव में बह गई।