¡Sorpréndeme!

Top News: एक Click में देखिए 12 बजे तक की Headlines

2019-08-28 13 Dailymotion

In a damage control exercise after Pakistan quoted Rahul Gandhi's visit to Srinagar in its letter to United Nation on Kashmir, the Congress leader on Wednesday said Kashmir is India's internal issue and there is no room for Pakistan or any other foreign country to interfere in it.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। कश्मीर पर सरकार के फैसले पर विरोधी रुख अख्तियार किए राहुल गांधी के भी सुर बदल गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने सरकार विरोधी रुख में नरमी लाते हुए आज साफ किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल देने की कोई जगह नहीं है।

#topnews #headline #BreakingNews