¡Sorpréndeme!

पकड़ा गया जोधपुर का 'जेम्स बॉण्ड', 007 गैंग बनाकर हथियारों संग डांस करते फैला रहा था दहशत

2019-08-28 46 Dailymotion

007 Gang james bond arrested from jodhpur rajasthan

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में हथियारों के साथ डांस करने वाली 007 गैंग के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हा थ लगी है। जोधपुर पुलिस ने 007 गैंग के कथित सरगना अशोक जाखड़ पकड़ा है। इसके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जोधपुर में हाल ही सक्रिय हुए 007 गिरोह के तार लॉरेंश बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हुए हैं।