ICICI bank robbery in ambedkar nagar
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक से 38 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की। इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। दो बाइकों पर सवार होकर बैंक लूटने पहुंचे चार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था।