¡Sorpréndeme!

जमीन हथियाने के लिए धोखे से करवा दी भाई की नसबंदी, दो दिन बाद ऐसे सामने आई हकीकत

2019-08-27 5,141 Dailymotion

brother sterilization done for property


कानपुर। यूपी के कानपुर में चचेरे भाई ने जमीन हथियाने के लिए युवक की नसबंदी करा दी, जिससे उसके औलाद पैदा ना हो सके। जब वंश आगे नहीं बढ़ेगा तो जमीन खुद बा खुद उसके बेटों के हिस्से में आ जाएगी। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव का है। माधुरी देवी के पति की मौत 10 साल पहले हो गई थी। बेटी की शादी हो चुकी है। माधुरी 22 वर्षीय बेटे आनंद के साथ रहती हैं। गांव में इनके पास चार बीघा खेती और 83 गज का एक प्लाट है, जिस पर यह मकान बना कर रह रही हैं। पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई शिवनाथ उनकी यह संपत्ति हथियाना चाहता है।