¡Sorpréndeme!

सड़क पर उतरीं बीएचयू आईआईटी की छात्राएं

2019-08-27 89 Dailymotion

वाराणसी. बीएचयू स्थित आईआईटी में सोमवार देर रात हॉस्टल के कमरों से निकल सैकड़ो छात्राएं सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आईं। छात्राओं का आरोप है कि, मेस में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। कैम्पस में वाई फाई की कोई सुविधा नही हैं, साथ ही कूलर पंखे भी ठीक से काम नहीं करते। छात्राओं ने निदेशक प्रोफेसर पीके जैन के आवास पर करीब दो घंटे तक धरना भी दिया। देर रात निदेशक ने छात्राओं से बात कर रिव्यू कमेटी गठित कर मंगलवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है।