लाइफस्टाइल डेस्क. यह है उत्तरी नीदरलैंड्स के जांस्टाड में स्थित डी कैट विंडमिल। 373 साल पुरानी यह पवन चक्की 1646 में बनी थी। 1960 में इसे मूल जगह से हटाकर दूसरी जगह लगाया गया। यह ऑयल पेंट बनाने के लिए कच्चा माल तैयार करती है। इसे देखने के लिए कई पर्यटक भी पहुंचते हैं। 21वीं सदी में पवन ऊर्जा महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है। दुनिया में करीब छह लाख मेगावाट बिजली पवन चक्कियों से बन रही है।