¡Sorpréndeme!

Gear up: हीरो एक्स पल्‍स- एक सस्ती टिकाऊ ऑफरोड बाइक

2019-08-26 2 Dailymotion

भारतीय बाजार में हीरो के तरफ से 2011 में इंपल्स के नाम से एक ऑफरोडिंग बाइक की शुरुआत की गई थी जिसे ज्यादा अच्छा रिस्पांस बाजार से नहीं मिला था। लेकिन हीरो ने हाल ही में एक और ऑफरोडिंग बाइक एक्सपल्स को बाजार में पेश किया जो कि इसका अपग्रेडेट वर्जन है। ये मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्‍ड हिमालयन के जैसी लगती है। 200 सीसी की ये मोटरसाइकिल कई मायनों में है खास। जानने के लिए देखें हमारा ये खास रिव्यू।