Shiv Sena MP Sanjay Raut on Sunday defended the Jammu and Kashmir administration for sending back Congress MP Rahul Gandhi-led Opposition delegation from the Srinagar airport.
Shivsena MP Sanjay Raut says if Rahul Gandhi wanys to visist Kashmir for enjoyment,we will make arrangements.
राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस लौटाए जाने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले को शिवसेना सांसद संजय राउत ने सही बताया है.. संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर मौज मस्ती करने जाना चाहते हैं, तो हम पर्यटन विभाग से उनके लिए व्यवस्था करने की अपील करेंगे. राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट से इसलिए वापस भेजा गया, क्योंकि वहां हालात खराब हो सकते थे.
#Rahul Gandhi #Sanjay Raut #Article 370 #Shivsena