¡Sorpréndeme!

अनन्या और रकुलप्रीत ने की वॉक

2019-08-24 1,606 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. लैक्मे फैशन वीक 2019 में अनन्या पांडे और रकुल प्रीत भी पहुंचीं। रैम्प पर अनन्या पांडे का कॉन्फिडेंट वॉक से भरा अंदाज नजर आया। अनन्या ने डिजाइनर अर्पिता मेहता और अनुश्री रेड्‌डी के डिजाइन किए ड्रेस पहने। वहीं नचिकेत बर्वे के डिजाइन किए गए ड्रेस में रकुल प्रीत ने वॉक किया। गौरतलब है कि लैक्मे फैशन वीक 2019 मुंबई के सेंट रेगिस में चल रहा है।