बॉलीवुड डेस्क. लैक्मे फैशन वीक 2019 के तीसरे दिन रैम्प पर तारा सुतारिया और मृणाल ठाकुर ने जलवे दिखाए। तारा जहां वेस्टर्न आउटफिट में रैम्प पर उतरीं। वहीं, मृणाल ट्रेडिशनल अंदाज में बेहद सुंदर लगीं। इसके अलावा अंतर-अग्नि शो में भी सेलेब्स ने शिरकत की। इस शो को देखने खासतौर से रितेश देशमुख और जेनेलिया पहुंचे।