¡Sorpréndeme!

रैम्प पर लड़खड़ा गईं लीसा हेडन

2019-08-22 1,596 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई के सेंट रेगिस होटल में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2019 में देश के नामी डिजाइनर्स ने अपना विंटर फॉल कलेक्शन प्रजेंट कर रहे हैं। इसी दौरान तीसरे दिन जब एक्ट्रेस लीसा हेडन ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक किया। रैम्प पर आते ही वे अपनी ड्रेस में उलझ गईं और गिरते-गिरते बचीं। रैम्प पर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर, श्रिया सरन जैसे सेलेब्स ने वॉक किया।