four crore rupees fraud from 200 youth in the name of job in abroad
नोएडा। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तकरीबन 200 युवाओं से 4 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 2 में एएसआई इंटरनेशनल कंपनी पर लोगों ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि रूस सिंगापुर मलेशिया कुवैत आदि जगहा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन जब टिकट और पासपोर्ट लेने ऑफिस पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला।