¡Sorpréndeme!

VIDEO: गुजरात में फैली महामारी पर विधायक गोंविद पटेल बोले, 'जीना-मरना तो भगवान के हाथ है'

2019-08-22 105 Dailymotion

BJP Mla govind singh patel controversial statement video viral

राजकोट। भारी बारिश के बाद गुजरात में जलजनित बीमारियां पनपने लगी हैं। कहीं—कहीं महामारी का खौफ भी फैल गया है। बीते दो दिनों में यहां तीन बच्चों की मौत हो गई। अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। डेंगू—मलेरिया के अलावा कई तरह के बुखार से मानव बस्तियों में कोहराम मच गया है। इसी बीच जब बच्चों की मौत को लेकर स्थानीय विधायक से गोविंद पटेल से बात की गई, तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया। उन्होंने सरकारी तंत्र का बचाव करते हुए कहा, बीमारी तो मौतों की एक वजह होती है। असल में जीना-मरना तो भगवान के हाथ होता है।''