¡Sorpréndeme!

गार्ड ऑफ ऑनर देते वक्त पुलिस की फजीहत

2019-08-22 1,141 Dailymotion

सुपौल. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.जगन्नाथ मिश्रा की अंत्येष्टि से पहले गार्ड ऑफ ऑनर देने में पुलिस की 21 राइफलों से एक भी बुलेट नहीं छूटी। 21 पुलिस जवानों को 10-10 राउंड फायर करने थे। यानी, कुल 210 बुलेट छोड़ी जानी थीं। पहले तो लगातार राइफल का ट्रिगर दबाते जवान अकबकाए, फिर बुलेट को नहीं छूटते देख वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए। पुलिस की भारी किरकिरी हुई।