¡Sorpréndeme!

बाढ़ आने से धार नदी पर बना रपटा डूबा

2019-08-21 103 Dailymotion

बैतूल/शाहपुर. जिले में 25 जुलाई से लगातार बारिश जारी है। मंगलवार को भी सुबह 11 बजे से हुई तेज बारिश से सड़कें तरबतर हो गईं और नदी-नाले उफान पर पहुंच गए। बैतूल शहर में ढाई घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई। इससे हाथी नाला सहित माचना नदी उफान पर थी। लगभग डेढ़ बजे तक बारिश होने के बाद थम गई। उधर शाहपुर क्षेत्र में एनएच-69 पर पड़ने वाली धार नदी के रपटे पर बाढ़ होने से 2 घंटे तक हाईवे जाम रहा।