¡Sorpréndeme!

वीमेंस कॉलेज में भिड़ीं छात्राएं, जमकर मारपीट

2019-08-21 386 Dailymotion

जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर छात्राएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान दोनों गुट में जमकर गाली-गलौज व मारपीट हुई। छात्राओं को बीच सड़क पर लड़ाई करते देख वहां भीड़ जमा हो गई। मारपीट का पूरी रिकाॅर्डिंग एक छात्रा ने कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दो गुटों में बंटी छात्राएं किस बात को लेकर भिड़ रही थीं, यह नहीं मालूम चल सका। छात्राओं ने आपस में गाली गलौज भी की और एक-दूसरे की चोटी पकड़ कर उठापटक की।